सहारा इंडिया में लोगो के फसे पैसे के लिए एक नयी खुशखबरी आ चुकी है । यह खबर से लोगो के फसे पैसे निकलने की खुशखबरी सामने आरही है। 25 जुलाई 2025 से सरकार ने रिफंड भुगतान देना चालू कर दिया है और पिछले कई साल से लोग अपने पैसो का इंतज़ार कर रहे है और उसी बिच सहारा इंडिया के निवेशको के लिए एक नयी खुशखबरी आयी है ।जानिए कैसे, किसे और कब मिलेगे सहारा इंडिया के फसे पैसे ।
कब होगी रिफंड की शुरुवात
25 जुलाई 2025 से चालू होगा सहारा इंडिया का पेमेंट जिसमे आपको कुछ स्टेप पुरे करने होंगे जिसे आपको आपके पैसे वापस मिलेंगे ।पहले चरण में ₹1,000 से ₹10,000 तक निवेश किये गए लोगो के पैसे वापस किये जायेगे और लगभग ₹50,000 तक की राशि उनके आधार कार्ड लिंक अकाउंट में दिए जायेगे
रजिस्ट्रेशन और पुनः आवेदन
सहारा इंडिया में जिन लोगो के पैसे फसे है वह लोग खारिज हो गया था ,वे CRCS Sahara Refund Portal दोबारा आवेदन कर सकते है ।आवेदन के लिए आधार कार्ड ,पासबुक, जमा पप्रमाण और ₹50,000 से अधिक राशि के लिए पैन कार्ड बहुत जरुरी है जिसे आपको अपना वेरफिकेशन करना है।
अगर आप सहारा इंडिया के पोर्टल में सही से अपलोड करते हो तो 45 दिनों में पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश बहुत सुन्दर और बहुत बेहतर है और सुप्रीम कोर्ट ने समूह को संपत्ति भेजकर कुल पैसा लौटने का आदेश दिया गया है । सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है की 15% व्याज़ के साथ कुल पैसा लौटने का आदेश दिया गया है ।31 दिसंबर 2025 तक सारे पैसा लौटने का आदेश दिया गया है।