Rakshabandhan Free Bus Service: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, फ्री बस सर्विस मिलेगी, इतने दिन रहेगा फ्री सफर

Rakshabandhan Free Bus Service: रक्षाबंधन के खास मौके पर हरियाणा की महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे रोडवेज बसों में बिना टिकट सफर कर सकेंगे। ये सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 9 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। यानी राखी पर घर आने-जाने का झंझट नहीं सरकार ने खुद ही रास्ता आसान कर दिया है।

इस फैसले पर परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मुहर लगाई है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने इसकी स्वीकृति दे दी है। विज ने साफ किया कि ये सुविधा सिर्फ राज्य के अंदर ही नहीं बल्कि दिल्ली और चंडीगढ़ तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की सामान्य बसों में भी मान्य रहेगी।

रक्षा सूत्र के नाम महिला सुरक्षा पर जोर

मंत्री विज ने कहा कि ये फैसला महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। त्योहारी भीड़ में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है। खास बात ये है कि 8 अगस्त की दोपहर से ही महिलाएं रोडवेज बसों में free travel कर पाएंगी, जिससे उन्हें सफर की प्लानिंग में आसानी हो।

निजी बस ऑपरेटरों पर मंत्री का गुस्सा

विज ने प्राइवेट बसों की मनमानी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि निजी बसें सरकारी रोडवेज से पहले चल पड़ती हैं, जिससे सरकारी बसें खाली रह जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि प्राइवेट बसों की टाइमिंग की दोबारा जांच की जाए और अगर जरूरत हो तो उसमें बदलाव किया जाए।

बस स्टैंड पर लगेगी फ्लाइट जैसी स्क्रीन

परिवहन मंत्री ने एक और दिलचस्प योजना की जानकारी दी। अब एयरपोर्ट की तरह बस स्टैंड पर डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर ये दिखेगा कि कौन सी बस कितने बजे आएगी। इसके साथ एक ऐप (Bus Arrival App) भी तैयार की जा रही है, ताकि मोबाइल पर ही लोगों को पूरी जानकारी मिल जाए।

राज्य सरकार का अगला टारगेट हर गांव तक रोडवेज बस पहुंचाना है। विज ने बताया कि सभी डिपो के महाप्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। अब गांवों में भी लोगों को लंबी दूरी के लिए दूसरे साधनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, रोडवेज सीधे वहां तक पहुंचेगी।

Leave a Comment

Join Group