Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल का नया धमाका, ‘श्री 420’ के टाइटल ट्रैक ने मचाया धमाल!

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. फिल्म में खेसारी लाल एक ठग के किरदार में नजर आएंगे और इसी फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है, जिसके बोल ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं’ हैं.

बॉलीवुड फिल्म से ली गई लाइन

‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं’ गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और इसे उन्हीं पर फिल्माया गया है. इसके बोल और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है. यह लाइन पहले 2005 की बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ के टाइटल ट्रैक में भी इस्तेमाल हुई थी, क्योंकि वह फिल्म भी ठग पर आधारित थी. Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song

गाने का टीजर एसआरके म्यूजिक के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और पूरा गाना उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. फिल्म में खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा लीड रोल में नजर आएंगी. Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song

फिल्म का निर्देशन और कास्ट

‘श्री 420’ का निर्देशन प्रवीण कुमार गुदुरी ने किया है और इसे मधु शर्मा व समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में खेसारी लाल, मधु शर्मा, श्वेता महारा के अलावा सामर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, अमन सिंह, मनोज सिंह और अनूप अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज डेट की फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है. Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song

Leave a Comment

Join Group