Haryana Toll Plaza: हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर बने लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा अगले 10 दिनों तक वाहन चालकों के लिए फ्री रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां तीन दिन पहले एक ट्राले की टक्कर से आग लग गई थी। आगजनी ने टोल के पूरे सिस्टम को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया था।
बताया जा रहा है कि टोल में रखे स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख हो गए थे, जिसके चलते टोल का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। यहां से करीब रोजाना 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे टोल कंपनी को रोजाना 16 लाख रुपये का राजस्व मिलता है। Haryana Toll Plaza
वहीं बीते दिन मंगलवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मौके का मुआयना किया और करीब 1.70 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया। Haryana Toll Plaza