Haryana New Road: 3 राज्यों को जोड़ेगी ये नई सड़क, CM Saini ने दी मंजूरी

Haryana New Road: प्रदेश सरकार ने नूंह से तिजारा (राजस्थान) के लिए 45 किलोमीटर लंबी नई सड़क को मंजूरी दी है। सबसे पहले इस सड़क भौगोलिक सर्वे किया जाएगा, उसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) कंसलटेंट एजेंसी की सहायता से प्रोजेक्ट की DPR तैयार कराकर टेंडर की प्रक्रिया शुरु करेगा। इस नई सड़क से हरियाणा-राजस्थान-उतर प्रदेश के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। 

खासकर धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुों के लिए काफी सुविधा होगी, जो सालासर, बालाजी और खाटू श्याम आते हैं। इस रूट पर आने-जाने वालों 15 किलोमीटर की दूरी कम होगी। सड़क को अरावली वन क्षेत्र के चार किलोमीटर क्षेत्र से निकाला जाना है। यह नई सड़क हरियाणा के नूंह जिला के नोटकी गांव से लेकर राजस्थान के तिजारा तक बनेगी। सड़क की चौड़ाई करीब सात मीटर होगी। इसे स्टेट हाईवे के रूप में विकसित किया जाना है। Haryana New Road

2019 में भी शुरु हुआ था काम

हरियाणा सरकार ने नूंह के नगीना से तिजारा को जोड़ने के लिए अरावली में सड़क बनाने वाली यह योजना 2019 में शुरू की थी। इस सड़क का निर्माण कार्य 10 करोड़ की लागत से शुरू कर दिया गया था, लेकिन कोविड की वजह से काम रोक दिया गया था। कोविड के बाद फिर से सड़क बनाने का काम शुरू किया गया तो कंपनी ने अरावली की चट्टानों की तोड़ने की वजह बताकर बजट बढ़ाने की मांग की है। लेकिन सरकार ने ज्यादा बजट देने से मना कर दिया था। अब यह प्रोजेक्ट शुरु हो गई है। Haryana New Road

Leave a Comment

Join Group