Haryana Industrial Township: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बड़े स्तर पर सेक्टर बनाने की तैयारी है। फरीदाबाद जिले में 12 नए सेक्टर विकसित करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इन सेक्टरों के लिए 18 गांवों की जमीन को चिन्हित किया है। इन रिहायशी और कमर्शियल सेक्टरों के साथ ही नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Industrial Township) बसाने का भी प्लान है।
इस Industrial Township के साथ फरीदाबाद में 12 सेक्टरों के लिए करीब 4500 एकड़ जमीन खरीदी जानी है। सेक्टर मास्टर प्लान 2031 में शामिल हैं। प्लान के अनुसार, इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा ही विकसित करवाए जाएंगे। Haryana Industrial Township
फरीदाबाद में ये सेक्टर बनाए जाएंगे
जिले में 12 सेक्टर जिनमें 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं। इनमें 100 को कमर्शियल सेक्टर बनाया जाएगा। सेक्टर 96 A और 97 A पब्लिक व सेमी पब्लिक इस्तेमाल के लिए हैं, जिनमें सरकारी विभागों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान व अस्पताल आदि बनाए जा सकते हैं। वहीं अन्य सभी 9 सेक्टर रिहायशी सेक्टर होंगे। इन सेक्टरों के लिए कुल 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन को खरीदा जाना है। Haryana Industrial Township
इन गांवों की खरीदी जाएगी जमीन
इनमें सेक्टर 140, 141 और 142 बल्लभगढ़ की तरफ पड़ते हैं। इनके लिए सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू की जमीन खरीदी जाएगी। यह सेक्टर Delhi Mumbai Express-Way लिंक रोड व Jewar Greenfield Express-Way के लिए बन रहे इंटरचेंज के नजदीक हैं। बाकी सभी सेक्टर तिगांव क्षेत्र में आते हैं, जिनके लिए गांव खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा व तिगांव की जमीन को खरीदा जाएगा। Haryana Industrial Township