Reliance Jio अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक के बाद एक जबरदस्त प्लान लॉन्च कर रहा है। इस बार कंपनी लेकर आई है नया Jio Recharge Plan 84 Days का धांसू ऑफर, जिसमें आपको लंबी वैधता, हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी। अगर आप रोजाना ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Jio का ₹1029 वाला 84 Days Recharge Plan
जियो का यह नया प्लान सिर्फ ₹1029 में आता है। इसमें आपको मिलते हैं:
- Validity: 84 दिन
- Data: रोजाना 2GB (कुल 168GB)
- Calling: अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
- SMS: रोजाना 100 SMS
इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे 3 महीने तक आपको किसी और रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर क्या होगा?
अगर आपके 2GB रोजाना डाटा खत्म हो जाते हैं तो चिंता की बात नहीं। इस प्लान में आपको Unlimited 5G Data का फायदा मिलता है (जहां 5G उपलब्ध है)। वहीं 2GB इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।
Jio 899 Plan vs Jio 999 Plan – कौन सा बेहतर?
Jio 899 Plan में आपको 90 दिनों की वैधता के साथ कुल 200GB डाटा मिलता है, जिसमें 20GB बोनस भी शामिल है। वहीं Jio 999 Plan 98 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 2GB डाटा यानी कुल 196GB डाटा दिया जाता है। दोनों प्लान्स में सिर्फ ₹100 का फर्क है, लेकिन वैधता और डाटा के मामले में आपको अलग-अलग बेनिफिट मिलते हैं।
किसके लिए बेस्ट है Jio का 84 Days Plan?
अगर आप रोजाना ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और हर महीने रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो ₹1029 वाला Jio 84 Days Plan आपके लिए परफेक्ट है। इसमें कॉलिंग, SMS और 5G इंटरनेट—all-in-one पैक मिलता है।